साइकिल से हज सफर पर निकले जरीफ व हफीज पहुंचे देवबंद

देवबंद  : हज करने की आरजू लेकर साइकिल द्वारा मलेशिया से निकला हज आजमीन का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दारुल उलूम देवबंद पहुंचा। यहां पर संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी समेत अन्य लोगों ने दोनों हज यात्रियों का जोरदार स्वागत किया।

बुधवार देर शाम मलेशिया के मोहम्मद जरीफ मजाहिरी और मोहम्मद हफीज इंजीनियर दारुल उलूम पहुंचे। मोहम्मद जरीफ और मोहम्मद हफीज ने हज करने के उद्देश्य से मलेशिया से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। बर्मा, ढाका से होते हुए वे ¨हदुस्तान पहुंचे है। ¨हदुस्तान में कलकत्ता और लखनऊ के बाद विभिन्न शहरों से होते हुए आज वह देवबंद आए। एक दिन यहां पर आराम करने के बाद दोनों सहारनपुर होते हुए पंजाब के रास्ते हज के लिए अपना आगे का रास्ता तय कर सऊदी अरब पहुंचेंगे। मोहम्मद जरीफ मजाहिरी व मोहम्मद हफीज ने कहा कि उनके दिल में यह तमन्ना लंबे समय से थी कि जब वह हज के सफर पर निकलेंगे तो देवबंद जरूर आएंगे। कहा कि दारुल उलूम देवबंद दुनिया भर के मुसलमानों का रहनुमा है। यहां आना वह अपनी खुशकिस्मती समझते हैं। यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। इससे पूर्व दारुल उलूम के मेहमानखाने में पहुंचने पर संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी समेत अन्य लोगों ने उनका खैरमखदम किया। शहर के लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया।

Source-Danik Jagran

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.