सहारनपुर – मेगा ब्लाक के कारण रहेगी कई ट्रेनें रद्द ।

सहारनपुर – देवबंद : 10 से ज़्यादा प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को 3 महीने तक निरस्त रखने के बाद भी मेगा ब्लाक के कारण दर्जन भर से अधिक और ट्रेनों को कैंसिल रखने की घोषणा रेल प्रशासन ने कर दी है। अंबाला डिविजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन का कहना है की जगाधरी वर्कशाप-दराजपुर और 104-c के बीच लेवल क्रासिग 102 व 219 पर लो हाइट सब-वे को बनाया जाना है, जिसकी वजह से 30 नवंबर को कई ट्रेनें रद्द की गई है । सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि सहारनपुर, दराजपुर व मुस्तफाबाद के बीच ब्लाक सुबह 8.50 बजे शुरू होगा और शाम 5.40 तक जारी रहेगा। जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द अथवा रोककर चलाया जाएगा।

Train Number Train Name
64502 अंबाला कैंट सहारनपुर पैसेंजर रद्द।
54541 मेरठ अंबाला पैसेंजर, सहारनपुर अंबाला के बीच नहीं चलेगी।
54540 अंबाला निजामुद्दीन पैसेंजर सहारनपुर से चलेगी।
54304 कालका दिल्ली पैसेंजर रद्द रहेगी।
54539 निजामुद्दीन अंबाला पैसेंजर सहारनपुर में रद्द।
64513 सहारनपुर नागलडैम पैसेंजर अंबाला से चलेगी।
14712 श्रीगंगानगर हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला, सहारनपुर हरिद्वार के बीच रद्द।
15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 नवंबर को सहारनपुर चंडीगढ़ के बीच रद्द।
15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़ सहारनपुर के बीच रद्द ।
12053 हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी हरिद्वार अंबाला के बीच रद्द ।
12054 अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी अंबाला हरिद्वार के बीच रद्द ।
14717 बिकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस 29 नवंबर को अंबाला हरिद्वार के बीच रद्द।
14718 हरिद्वार बिकानेर एक्सप्रेस 30 नवंबर को हरिद्वार अंबाला के बीच रद्द रहेगी।

और भी कई ट्रेनों के रूट बदलकर चलाया जायेगा। ट्रेन न. 12326 नागलडैम कोलकाता एक्सप्रेस को अंबाला कैंट से via पानीपत दिल्ली, गाजियाबाद मुरादाबाद के रास्ते चलाया जायेगा। ट्रेन न. 14616 अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस को भी इसी मार्ग से निकाला जायेगा।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.