हादसा: टूरिस्ट बस के साथ I-20 की भिड़त, परिवार के 4 सदस्यों सहित पांच की मौत |
सहारनपुर: बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। और दो लोग जख्मी हो गए। भिड़त, इतनी तेज़ थी कि कार के परख्च्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बुधवार रात अम्बाला हाईवे के किनारे खड़ी टूरिस्ट बस और आई-20 कार तेज भिड़त हो गई| बताया गया कि परिवार जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहा था। और रास्ते मे ये दर्दनाक हादसा हो गया | मृतक सहारनपुर के नुमाइश कैम्प के रहने वाले थे। बस के लोग कलकत्ता के रहने वाले बताये जा रहे हैं, बस के यात्री नाश्ता करने के लिए होटल पर रुके थे। इस हादसे मे बस में सवार एक व्यक्ति की भी जान चली गई |

