मोहल्ला सराय खाहरान में करंट लगने से दो युवकों की मौत |
देवबन्द: दारुल उलूम मदरसे के निकट मोहल्ला सराय खाहरान में करंट लगने से दो युवकों की मौत, मृतक नसीम पुत्र रशीद , सावेज पुत्र असलम व आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायल। बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रख कर लगाया जाम।
सराय काहरान में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार सुबह करीब 10.45 पर टूटकर एलटी लाइन पर जा गिरा। जिससे कई मकानों में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से कई लोग बुरी तरह से झुलस गए। इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई।लोग चीखते चिल्लाते घरों से बाहर निकलने लगे। गंभीर रूप से झुलसे नसीम पुत्र रशीद और मोहल्ला लाल मस्जिद निवासी सावेज पुत्र असलम को उपचार के लिए सहारनपुर बस स्टैंड के निकट प्राइवेट अस्पताल लाया गया, जबकि साहिल पुत्र सत्तार और रियासत पुत्र मुश्ताक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।उपचार के दौरान नसीम व सावेज की मौत हो गई, जबकि रियासत को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोपहर करीब 12 बजे घटना से गुस्साए लोगों ने मृतकों के शवों को सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट सड़क पर रखकर जाम लगा दिया |

