देश की आज़ादी की जंग मे उलमा की कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाएगा: मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी
दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम और सभी मदरसों में गणतंत्र दिवस काफ़ी धूमधाम से मनाया । तिरंगा लहरा कर आजादी की जंग मे उलमा की कुर्बानियों को याद किया गया। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने तिरंगा लहराया और उसके बाद छात्रों ने राष्ट्रगान गाया।
मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कहा के देश की आज़ादी के लिए उलमा ने बेमिसाल कुर्बानियां दी है। उन सभी कुर्बनियो को हमेशा याद की किया जाएगा। मुफ्ती जी ने कहा की गणतंत्र दिवस देश के इतिहास का बड़ा दिन है । इसको सभी देशवासी को धूमधाम से मनाना चाहिए।
उलमा ने सभी को शांति और आपसी भाईचारे का पैगाम सभी तक पहुचने को कहा और साथ ही उलमा ने सभी छात्रों से कहा की वो अपने बुजुर्गों के नक़्शे कदम पर चलकर उनकी सभी तालीम को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे।
इसी के बीच सभी ने हाथ उठाकर देश की खुशहाली और देश में अमनो अमान के लिए दुआ की ।
Great post. keep it up.
Bahut acha post hai. aap bhut acha kaam kr rahe hai.
Good job