लोक डाउन के चलते नाहिद हसन ने कांधला में ढाई सौ गरीब मजदूरों को 20 दिन का राशन वितरित किया
कांधला में लोग डाउन के चलते सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन ने अंजुमन खिदमत ए हल्क कैराना के साथ मिलकर ढाई सौ गरीब मजदूरों को 20 दिन का राशन वितरित किया और साथ में यह आवाहन भी दिया की पुरी लोकसभा के आसपास के गरीब मजदूरों को चिन्हित कर राशन वितरित किया जाएगा और उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास रह रहे गरीब लोगों का ख्याल रखें