जेल से रिहा हुए चौधरी नाहिद हसन कैराना में खुशी का माहौल
Kairana: जमीन के बेनामी के मुकदमे में हाई कोर्ट से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन को जमानत मिल गई है गुरुवार को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन कैराना पहुंचे। उनके रिहा होने की खबर मिलते ही समर्थकों मैं खुशी का माहौल था।
कैराना में लोगों ने नाहिद हसन के निवास पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उसके बाद नाहिद हसन ने सभी मीडिया के लोगों को बताया कैसे उन्हें रंजिश के चलते फर्जी मुकदमों में फसाया गया और उन्होंने कहा के उन्हें भारत के संविधान पर पूरा विश्वास था के उन्हें कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा उन्होंने अपने सभी समर्थकों से अपील की के वह शांति बनाए रखें और आपस में भाईचारे के साथ रहे।
सीनियर काउंसल जीएस चतुर्वेदी का कहना था कि चौधरी नाहिद हसन को राजनीतिक रंजिश और पार्टी बंदी मैं झूठा फंसाया गया उन्होंने ने किसी प्रकार का कोई फायदा लिया है और ना ही मोहम्मद अली को गैरकानूनी तरीके से कोई नुकसान पहुंचाया है। कोर्ट ने पूरे मामले के तत्वों पर अपना कोई विचार व्यक्त किए बिना ही विधायक को सशर्त जमानत देने का आदेश दिया।