सहारनपुर जिले पर भी दूषित हवा की कहर |

सहारनपुर एनसीआर के साथ ही अब सहारनपुर मंडल तक पहुंच गया वायु प्रदूषण और स्मॉग का कहर | यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच में सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर जिले की हवा में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) का स्तर 300 से 400 तक पाया गया| जबकि हाईवे पर इसकी मात्रा दोगुनी यानी 800 है जिसे बेहद खतरनाक कहा जा सकता है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का यह भी कहना है सहारनपुर में भी बिलकुल मुजफ्फरनगर जैसी ही स्थिति है।

दिल्ली और एनसीआर की हवा में प्रदूषण बढ़ने के दिन से यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ मुजफ्फरनगर में ही ठहरे है| मुजफ्फरनगर की हवा में भी वायु प्रदूषण के जहर के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। वायु प्रदूषण की जाँच कर रहे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शामिल अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर शहर की हवा में पिछले तीन से चार दिन AQI का स्तर 300 से 400 तक दर्ज किया गया है, जब की सामान्य दिनों में 100 या किसी खराब परिस्थितियों में अधिकतम 150 तक रहता है।जेसे की सहारनपुर एनसीआर में नहीं है। ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यहां नजर नहीं रख रहा है। मगर अधिकारियों का मानना है कि सहारनपुर में वायु प्रदूषण की हालत भी मुजफ्फरनगर जैसी है लेकिन सहारनपुर में शुक्रवार का दिन थोड़ा साफ रहा, जिसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अच्छा संकेत मान रहे हैं।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.